Important Dates Indian History
1206 – मुहम्मद गोरी की मृत्यु।
1206 कुतुबुहीन ऐबक द्वारा दिल्ली सल्तनत की स्थापना, कुतुबमीनार का निर्माण आरम्भ
1210 कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु, आरामशाह को परास्त कर इल्तुतमिश शासक बना
1221 – चंगेज खां का भारत पर आक्रमण
1236 – रजिया सुल्तान गद्दी पर बैठी ।
1240 रजिया सुल्तान की हत्या
1265 गयासुद्दीन बलबन गद्दी पर बैठा ।
1279 – बंगाल में तुगरिल खाँ का विद्रोह
1286 गयासुद्दीन बलबन को मृत्यु ।
1290 – खिलजी वंश की स्थापना जलालुदीन खिलजी (संस्थापक) ।
1296-1316 अलाउद्दीन खिलजी शासक बना।
1309-1313 – मलिक काफूर का दक्कन अभियान।
1315 — मलिक काफूर दक्कन से वापसी
1320 – तुगलक वंश की स्थापना।
1325 – मुहम्मद बिन तुगलक शासक बना।
1333-1342 – इब्नबतूता की भारत यात्रा ।
1336 — हरिहर एवं बुक्का द्वारा विजयनगर सामान्य की स्थापना ।
1347 – बहमनशाह द्वारा बहमनी राज्य की स्थापना
1393 – जौनपुर की स्थापना ।
1398 – तैमूरलंग भारत पर आक्रमण, दिल्ली पर अधिकार
1414 दिल्ली सैय्यद वंश की स्थापना ।
1414-1451 – दिल्ली में सैयद वंश का शासन
1451 – बहलोल लोदी द्वारा लोदी वंश की स्थापना
1455- संत कबीर का जन्म।
1469 – सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव का पंजाब के तलवंडी में जन्म।
1472 – शेरशाह सूरी का जन्म ।
1483 – जहीरुद्दीन बावर का फरगना में जन्म ।
1509 कृष्णदेव राय शासक बने ।
1510 – गोवा पर पुर्तगालियों का कब्जा ।
1517 – इब्राहिम लोदी का राज्याभिषेक ।
1519 – भारत में बाबर का प्रवेश ।
1520 – बाबर का भीटा एवं स्यालकोट पर आक्रमण ।
1526 — पानीपत्त का प्रथम युद्ध (बाबर व इब्राहिम लोदी के मध्य), इब्राहिम लोदी की पराजय, मुगल सम्राज्य की स्थापना ।
1527 – खानवा की लड़ाई, बाबर द्वारा राणा सांगा की हार
1529 – घाघरा के युद्ध में बाबर द्वारा अफगानों की पराजय ।
1530 – बाबर की मृत्यु, हुमायूँ का सिंहासनारोहण
1532- गोस्वामी तुलसीदास का जन्म ।
- चौसा के युद्ध में शेरशाह द्वारा हुमायूँ को पराजय ।
1540 – शेरशाह का दिल्ली पर अधिकार ।
1542 – हुमायूँ के पुत्र अकबर का जन्म ।
1555- हुमायूँ का भारत पर पुनः अधिकार ।
1556 – पानीपत के द्वितीय युद्ध में अकबर द्वारा हम की पराजय, बैरम खाँ के संरक्षण में अकबर बादशाह बना ।
पुर्तगालियों द्वारा पहला प्रिंटिंग प्रेस भारत पहुंचा ।
1562 अकबर द्वारा दास प्रथा की समाप्ति
1563 – तीर्थ यात्रा कर की समाप्ति ।
1564 – अकबर द्वारा जजिया कर की समाप्ति ।
1565 – तालीकाटा या राक्षसी जगड़ी का युद्ध, विजयनगर साम्राज्य का अंत ।
1568 अकबर को चित्तौड़ विजय
1569 – जहाँगीर का जन्म ।
1571 – अकबर द्वारा फतेहपुर सीकरी का निर्माण ।
1572-1573 – गुजरात विजय
1574-76 – अकबर द्वारा विहार – बंगाल की विजय
1576 हल्दीघाटी का युद्ध, अकबर द्वारा महाराणा प्रताप पराजित
1579 – अकबर ने महजरनामा जारी किया ।
1582 – अकबर द्वारा दीन – ए – इलाही की घोषणा ।
1600 – ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना ।
1602 – डच व्यापारिक कमानों की स्थापना ।
1605 – अकबर की मृत्यु, जहाँगीर का राज्यारोहण
1606 जहाँगीर द्वारा गुरु अर्जुन देव को फाँसी ।
1610 – पुलीकट में डच फैक्टरी स्थापित ।
1611 – मूसलापत्तनम में प्रथम अंग्रेज फैक्टरी स्थापित
1611 – नूरजहाँ जहाँगीर का विवाह ।
1615 – टामस रो भारत आया ।
1622 – शाहजहाँ का विद्रोह ।
1627 – जहाँगीर की मृत्यु ।
1628 शाहजहाँ मुगल समाट बना ।
1631-1653- शाहजहाँ द्वारा ताजमहल का निर्माण ।
1636 – औरंगजेब को दक्कन का सूबेदार बनाया गया ।
1639 – अंग्रेजों ने मद्रास में सेंट जॉर्ज किले की नींव रखी ।
1646 – शिवाजी का तोरण पर अधिकार ।
1648 – शाहजहाँ द्वारा शाहजहाँनाबाद का निर्माण शुरू ।
1656 – शिवाजी का जाबली पर अधिकार ।
1659 – शिवाजी द्वारा अफजल खां की हत्या, दारा शिकोह को मृत्युदण्ड
1658 – औरंगजेब सिंहासनारूढ़ ।
1664 – शिवाजी द्वारा सूरत की लूट । फ्रांसीसी इंस्ट इण्डिया कम्पनी को स्थापना ।
1665 शिवाजी और मुगलों के बीच पुरन्दर की सन्धि
1666 – शाहजहाँ की मृत्यु ।
1670 – शिवाजी का सूरत पर दूसरा आक्रमण ।
1674 – शिवाजी का रायगढ़ में राज्याभिषेक फ्रांसीसियों द्वारा पाण्डिचेरी की स्थापना ।
1675 औरंगजेब द्वारा गुरु तेगबहादुर को मृत्युदण्ड
1679- औरंगजेब ने पुनः जजिया कर लगाया ।
1680 – शिवाजी की मृत्यु ।
1685 – अंग्रेज कम्पनी का मुख्यालय सूरत से हटाकर बम्बई स्थानान्तरित ।
1689 – औरंगजेब द्वारा शंभाजी को मृत्युदण्ड शाहू बन्दी बनाया गया ।
1698 – सूतानाटी, कलिकता तथा गोविन्दपुरी की जमींदारी ईस्ट इंडिया कम्पनी को मिली ।