Important Dates of Indian History Part-1

ईसा पूर्व

563-483 – बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध का जीवन काल।

516 – ईरान के शासक डेरियस प्रथम का भारत 77 पर प्रथम विदेशी आक्रमण।

544-412 – हर्यक वंश बिम्बिसार, अजातशत्रु, उदयिन ।

483 – प्रथम बौद्ध संगीति, राजगृह में ।

412-344 – शिशुनाग वंश की स्थापना एवं विस्तार ।

383 – द्वितीय बौद्ध संगीति, वैशाली में ।

344 – मगध में नन्द वंश की स्थापना ।

326 – सिकन्दर का भारत पर आक्रमण ।

323 – सिकन्दर की बेबीलोन में मृत्यु ।

323 – चन्द्रगुप्त मौर्य द्वारा मौर्य वंश की स्थापना ।

305 – सेल्युकस का भारत पर आक्रमण ।

298 – बिन्दुसार शासक बना ।

272-268 – अशोक तथा उसके भाइयों के बीच उत्तराधिकार युद्ध ।

269 – अशोक शासक बना ।

 268-232 – अशोक का शासन काल ।

261 – कलिंग युद्ध

257 – उपगुप्त द्वारा अशोक बौद्ध धर्म में दीक्षित ।

251 – तृतीय बौद्ध संगीति ।

232 – अशोक की मृत्यु, कुणाल शासक बना ।

200 – यूनानियों का भारत में आगमन ।

185 – अंतिम मौर्य शासक वृहद्रथ की हत्या शुंग वंश की स्थापना ।

75 – कण्व वंश की स्थापना ।

30 – सिमुक द्वास सातवाहन वंश की स्थापना ।

 58 – विक्रम संवत् का प्रारम्भ (उज्जैन के शासक विक्रमादित्य द्वारा) । शकों पर विजय के उपलक्ष्य में 58 ई – पू से एक नया संवत् विक्रम संवत् के नाम से प्रारंभ हुआ ।

22 – चोल एवं पाण्ड्यों का रोम से व्यापारिक सम्बन्ध ।

ईसवी वर्ष

 

14-15 – रोमन संत सेंट थॉमस का भारत आगमन ।

20-46 – गोडौंफर्निश के समय में भारत में संत थॉमस का आगमन ।

45 – कुषाणों का भारत में प्रवेश ।

65 – चीनी सम्राट का बौद्ध ग्रंथों के लिए भारत में प्रतिनिधि भेजना ।

77 – प्लिनी की पुस्तक नेचुरल हिस्ट्री ।

78 – कनिष्क द्वारा शक संवत् का प्रारम्भ जिसे भारत सरकार द्वारा प्रयोग में लाया जाता है ।

78-100 – कनिष्क का काल ।

86-128 – गौतमीपुत्र शातकर्णी तथा वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी के अधीन सातवाहनों का पुनरुत्थान ।

130-150 – पश्चिम भारत का महान शक क्षत्रप रुद्रदामन प्रथम ।

225 – वाकाटक वंश की स्थापना ।

226 -पर्शिया में सासानियन वंश की स्थापना

250 – सातवाहन साम्राज्य का विघटन ।

240-280 – गुप्त वंश की स्थापना (श्रीगुप्त शासक)

280-319 – घटोत्कच सिंहासनारूढ़ ।

319-320 – चन्द्रगुप्त प्रथम द्वारा गुप्त वंश की स्थापना ।

335-375 – समुद्रगुप्त का काल जिसे सैन्य विजयों के कारण उसे भारत का नेपोलियन ‘ कहा जाता है ।

360- समुद्रगुप्त के दरबार में श्रीलंका का राजदूत

375 – समुद्रगुप्त की मृत्यु, रामगुप्त शासक ।

380-415 – चंद्रगुप्त द्वितीय का शासनकाल, गुप्त राज्य का पश्चिम में विस्तार तथा संस्कृत साहित्य का चरमोत्कर्ष । 399-414 – फाहियान भारत आया

415-455 – कुमार गुप्त प्रथम का शासनकाल नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना ।

455-467 – स्कन्दगुप्त का काल, हूणों का प्रथम आक्रमण

467-540 – गुप्त वंश का अवनति काल

500-532 – तोरमाण एवं मिहिरकुल के अधीन उत्तर भारत में हूणों का शासन ।

532 – यशोवर्धन द्वारा मिहिरकुल की पराजय।

606-647 – हर्ष का शासन काल ।

609 – पुलकेशिन -11 शासक बना ।

629-645 – हेनसांग. भारत में रहा ।

636 – सिन्ध पर प्रथम अरब – आक्रमण ।

712 – मुहम्मद बिन कासिम का भारत पर प्रथम अरब आक्रमण, राजा दाहिर की पराजय ।

725 – नागभट्ट द्वारा प्रतिहार राज्य की स्थापना

763-973 – दक्कन के राष्ट्रकूट ।

760-1142 – पूर्वी भारत के पाल ।

770-810 – महान पाल शासक धर्मपाल का काल, विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना ।

783-1036 – राजस्थान के वल्सराज द्वारा उत्तर भारत में गुर्जर – प्रतिहार वंश की स्थापना तथा उनका शासनकाल ।

788-820 – शंकराचार्य तथा उनका अद्वैतवादी दर्शन ।

835-885 – गुर्जर – प्रतिहार वंश का काल, अरब के व्यापारी सुलेमान का उसके राज्य में आगमन ।

836 – मिहिरभोज शासक बना ।

850 –विजयालय द्वारा पांड्यों को पराजित कर तंजौर पर अधिकार

851 अरब – यात्री सुलेमान ने भारत वृत्तान्त लिखा

973-1238 – अन्हिलवाड़ा (काठियावाड़) के सोलंकी (गुजराती चालुक्य) ।

977 – सुबुक्तगीन का भारत पर आक्रमण ।

985-1014 – राजराज चौल का शासनकाल, तंजौर के प्रसिद्ध शिव अथवा वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण ।

999 – बगदाद के खलीफा द्वारा महमूद गजनवी को स्वतन्त्र शासक के रूप में मान्यता ।

1000 — महमूद गजनवी का भारत में काबुल पर – प्रथम आक्रमण ।

1000-1323 वारंगल के काकतीय, बेतराज – प्रथम (संस्थापक), प्रतापरुद्रदेव (अन्तिम शासक)

1001 – वैहिन्द की लड़ाई तथा जयपाल (हिन्दूशाही शासक) की महमूद गजनवी से पराजय

1025-1026 – महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर की लूट  

1027- महमूद गजनवी का अन्तिम आक्रमण

1030 – महमूद गजनवी की मृत्यु, अलवरुनी का भारत आगमन

1191 – तराइन का प्रथम युद्ध, पृथ्वीराज द्वारा मुहम्मद गोरी पराजित हुआ ।

1192 तराइन का द्वितीय युद्ध, मुहम्मद गोरी द्वारा पृथ्वीराज की हार, कुतुबुद्दीन ऐबक भारत का सूबेदार नियुक्त।

1194 – चन्दावर का युद्ध, जयचन्द पराजित ।

 

1707 – औरंगजेब की मृत्यु, शाहू की मुक्ति, बहादुरशाह – प्रथम सम्राट बना ।

1708 गुरुगोविन्द सिंह का नांदेड में निधन ।

1712 – बहादुरशाह प्रथम की मृत्यु, जहाँदारशाह शासक बना ।

1713 – बालाजी विश्वनाथ पेशवा बने ।

1715 – सिख नेता बन्दाबहादुर को मृत्युदण्ड ।

1717 – फर्रुखसियर द्वारा ईस्ट इण्डिया कम्पनी को स्वतन्त्र व्यापार का फरमान ।

1720 – बाजीराव प्रथम पेशवा बने, सैय्यद बन्धुओं का अन्त ।

1739 – नादिरशाह द्वारा दिल्ली पर आक्रमण कोहिनूर होरा एवं मयूर सिंहासन उसके कब्जे में

1740 – अलीवर्दी खां बंगाल का नवाब बना

1742 – बंगाल पर मराठों का अभियान, फ्रांसीसी बस्ती पाण्डिचेरी का गवर्नर नियुक्त

1744-48 – प्रथम आंग्ल फ्रांसीसी कर्नाटक युद्ध

1747 – आमदशाह अब्दाली का भारत पर आक्रमण

1750-54 – दूसरा आंग्ल – फ्रांसीसी कर्नाटक युद्ध

1751 – अर्काट पर अंग्रेजों का अधिकार (क्लाइव द्वारा) ।

1756 – अलीवर्दी खां की मृत्यु, सिराजुद्दौला बंगाल की गद्दी पर बैठा, ब्लैक होल की घटना

1757-63 तीसरा आंग्ल – फ्रांसीसी कर्नाटक युद्ध

  1. प्लासी की लड़ाई में सिराजुद्दौला अंग्रेजों द्वारा पराजित तथा मीर जाफर बंगाल का नवाब बना ।

1758 – फ्रांसीसियों का फोर्ट सेंट डेविड पर कब्जा ।

1760 – मौर कासिम बंगाल का नवाब बना, वान्डीवास के युद्ध में अंग्रेजों द्वारा फ़्रांसीसियों की पराजय ।

1761 – पानीपत का तीसरा युद्ध, अहमदशाह अब्दाली द्वारा मराठों की पराजय ।

1763 – मीर जाफर पुनः बंगाल का नवाब बना

1764 – बक्सर का युद्ध

1765 – बंगाल में अंग्रेजों द्वारा द्वैध शासन की शुरुआत ।

1765 — बनाइव की दूसरी गवर्नरी (1765-67 ई) बंगाल, बिहार और उड़ीसा की दीवानी कम्पनी को मिली ।

1767-69 प्रथम आंग्ल – मैसूर युद्ध ।

1772 – वारेन हेस्टिंग्स बंगाल का गवर्नर जनरल बना, कम्पनी द्वारा द्वैध शासन की समाप्ति ।

1773 – ब्रिटिश संसद द्वारा रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित, कम्पनी पर ब्रिटिश संसद का आंशिक नियंत्रण ।

1774 – रूहेला युद्ध, वारेन हेस्टिंग प्रथम गवर्नर जनरल (1774-85 ई.) , कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना।

1775-82 – प्रथम आंग्ल – मराठा युद्ध ।

1777 – वीर कुंवर सिंह का जन्म ।

1776- पुरन्दर की सन्धि अंग्रेजों एवं मराठा के बीच

1780-84 – द्वितीय आंग्ल – मैसूर युद्ध ।

1784 – पिट्स का इण्डिया एक्ट पारित, एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना ।

1786 – लॉर्ड कार्नवालिस गवर्नर जनरल बना ।

1790-91 – तीसरा आंग्ल – मैसूर युद्ध

1792 – रणजीत सिंह गद्दी पर बैठे ।

1793 – बंगाल में स्थाई बन्दोबस्त लागू ।

1797 – श्रीरंगपट्टनम में फ्रांसीसियों द्वारा जैकोविन क्लब स्थापना ।

1798 – लॉर्ड वेलेजली बंगाल का गवर्नर जनरल बना ।

1799 – चौथा आंग्ल- मैसूर युद्ध, टीपू सुल्तान मृत्यु ।

1801 – फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना

  1. पेशवा के साथ बेसीन की संधि

1803-1806 – द्वितीय आंगन – मराठा युद्ध ।

1803 – सुर्जी अर्जुन गाँव की सन्धि  

1806 – वेल्लोर का सैनिक विद्रोह ।

1809 – कम्पनी और रणजीतसिंह के बीच अमृतसर को सन्धि  

1813 – चार्टर अधिनियम ।

1814-16 नेपाल के साथ युद्ध तथा सुगौली की सन्धि

1817-18 – तृतीय अग्लि – मराठा युद्ध

1818 भारतीय भाषा (बांग्ल) में प्रथम समाचार पा समाचार दर्पण ‘ साप्ताहिक प्रकाशित अष्टी को सहाई कोरेगांव की सुरक्षा, पेशवा बाजीराव द्वारा आत्मसमर्पण

1818- पेशवा पद की समाप्ति, बाजीराव द्वितीय को ओजों के पेंशनर के रूप में विठूर में भेज दिया गया ।

1820-22 – सर थॉमस मुनरो मद्रास के गवर्नर ।

1821 – पूना में संस्कृत कालेज की स्थापना ।

1823 – मिस्टर एडम्स की कार्यवाहक गवर्नर जनरल के रूप में नियुक्ति, लॉर्ड एमहट गवर्नर जनरल

1824 – बैरकपुर में सैनिक विद्रोह ।

1824-26 – प्रथम आंग्ल – वर्मा युद्ध ।

1826 – यान्डूब की सन्धि

1828 – विलियम बैंटिक बंगाल के गवर्नर जनरल बने ।

1828 राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज को स्थापना ।

1829 विलियम बैंटिक द्वारा सती प्रथा को गैरकानूनी घोषित किया गया ।

1830 – ठगी प्रथा को समाप्त कर दिया गया ।

1831- राजा राममोहन राय इंगलैण्ड गये ।

1833 – भारतीय विधि आयोग गठित, बंगाल का गवर्नर जनरल भारत का गवर्नर जनरल कहलाने लगा , कम्पनी का व्यापारिक अधिकार समाप्त , राजा राममोहन राय की ब्रिस्टल में मृत्यु

1835 – चार्ल्स मेटकॉफ द्वारा समाचार पत्रों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति, अंग्रेजी सरकारी भाषा बनी , कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना हुई ।

1838 – कम्पनी, रणजीतसिंह तथा शाहशुजा के बीच त्रिदलीय सन्धि  

1839 रणजीत सिंह की मृत्य ।

1839-42- प्रथम अफगान युद्ध ।

1841 – कलकत्ता में ” देश हितैषिणी समा ” की स्थापना ।

1843 – सिंध पर अंग्रेजों का अधिकार, दास प्रथा पर प्रतिबन्ध

1845-46 प्रथम आंग्ल ( Angla ) सिख युद्ध (  अंग्रेजी कंपनी तथा सिख राजा के बीच )

1847 – रुड़की में प्रथम इंजानियरिंग कॉलेज स्थापित

1848 — लॉर्ड डलहौजी गवर्नर जनरल बना, गोद लेने की प्रथा पर प्रतिबन्ध ।

1848-49 – द्वितीय आंग्ल – सिख युद्ध ।

1851 – कलकत्ता में ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन ” की स्थापना

1852 – द्वितीय आंग्ल बर्मा युद्ध ।

1853 – बम्बई से थाणे तक पहली रेलवे लाइन का उद्घाटन कलकत्ता से आगरा तक पहली टेलोग्राफ लाइन, पहली बार आई.सी. एस . परीक्षा प्रारम्भ

1855-56 संथाल विद्रोह, कलकत्ता में अंजुमन ए – इस्लामी की स्थापना)

1856 – हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित, अवध को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया ।

1857 कलकता बम्बई तथा मद्रास विश्वविद्यालय को स्थापना, भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का विद्रोह

1858- भारत का शासन कम्पनी से ब्रिटिश सरकार ने अपने हाथों में लिया ।

1859 – कागज का नोट जारी, गोद प्रथा की समाप्ति ।

1860 – बजट की व्यवस्था शुरू ।

1861 – भारतीय परिषद् अधिनियम पारित ।

1861- भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम -1861 के अंतर्गत कलकत्ता, बम्बई, मद्रास एक – एक उच्च न्यायालय की स्थापना की गयी ।

1862 भारतीय दण्ड संहिता लागू । उच्च न्यायलय की स्थापना ।

1863 – कालकत्ता में मोहम्मडन एसोसिएशन स्थापना, पटना कॉलेज की स्थापना ।

1866 – इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना

1872 – प्रथम जनगणना प्रारम्भ ।

1872 – लार्ड मेयों की हत्या ।

1874 – बिहार में अकाल

1875 – सैय्यद अहमद खाँ झारा अलीगढ़ मोहम्मडन एंग्लो – ओरिएन्टल कॉलेज की स्थापना, प्रिंस ऑफ वेल्स की प्रथम भारत यात्रा । आर्य समाज की स्थापना ।

1876 – लॉर्ड लिटन का दिल्ली दरवार, महारानी विक्टोरिया भारत की सामग्री घोषित ।

1878 – लिटन का वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट पारित

1878-80 – द्वितीय आग्ल – अफगान युद्ध ।

1878 – अकाल आयोग की स्थापना ।

1881 प्रथम फैक्टरी अधिनियम बना ।

1882 – वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट निरस्त, स्कूल शिक्षा के लिए हंटर आयोग नियुक्त

1883 – इलबर्ट बिल का विवाद ।

1885 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बम्बई में स्थापना ।

1888 – कर्नल बेक द्वारा युनाईटेड झण्डियन पैट्रियाटिक एसोसिएशन को स्थापना ।

1889 – प्रिंस ऑफ वेल्स को दूसरी भारत यात्रा

1891 – दूसरा फैक्टरी अधिनियम पारित

1892 – ब्रिटिश संसद द्वारा भारतीय परिषद् अधिनियम पारित ।

1893 एनी बेसेन्ट का भारत आगमन ।

1895 बाल गंगाधर तिलक ने शिवाजी उत्सव मनाया ।

1897 – भारतीय शिक्षा सेवा का गठन, तिलक को 18 माह की कैद

1899-1905 – लॉर्ड कर्जन वायसराय ।

1904 – भारतीय विश्वविद्यालय एक्ट पारित, पुरातत्व विभाग का गठन ।

1905 – बंगाल का विभाजन

1906 -मुस्लिम लीग की स्थापना ।

1908 खुदीराम बोस को फाँसी, तिलक पर राजद्रोह केस तथा तिलक को 6 वर्ष का कारावास

1908 – गांधीजी को सत्याग्रह करने के लिए सबसे पहले जैल हुई ।

1909 – मार्ले मिण्टो सुधार, गाँधीजी ने ” हिन्द स्वराज ‘ पुस्तक लिखी। भारतीय परिषद् अधिनियम पारित

1911 – बंगाल विभाजन रद्द, राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित

1912 – दिल्ली राजधानी बनायी गयी । लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका गया ।

1913 सैन फ्रांसिस्को में गदर पार्टी का गठन रवीन्द्रनाथ टैगोर को साहित्य का नोबेल पुरस्कार मिला ।

1914 – तिलक माण्डले जेल से रिहा ।

1915 – गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका में भारत लौटे एनीवेसेण्ट ने मद्रास में होमरूल लीग का गठन

1916- होमरूल लोग का गठन, काँग्रेस मुस्लिम लाग के बीच लखनऊ समझौता ।

1917 – माण्टेग्यू – चेम्सफोर्ड सुधार, गांधीजी द्वारा चम्पारण सत्याग्रह प्रारम्भ, एनी बेसेन्ट बन्दी

1919 – जलिगांवाला बाग नरसंहार, रौलेट एक्ट पारित, रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा सर की उपाधि वापस, मॉण्टेग्यू चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम पारिता

1920 – असहयोग तथा खिलाफत आन्दोलन प्रारम्भ गाँधीजी ने कैसर – ए – हिन्द की उपाधि लौटाई अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन की स्थापना

1922 – चौरी चौरा काण्ड

1923 – स्वराज पार्टी की स्थापना ।

1923 मदन मोहन मालवीय द्वारा इण्डियन पार्टी का गठन

1924 – कानपुर षड्यन्त्र केस, गांधीजी बेलगाँव कांग्रेस अधिवेशन के अध्यक्ष

1925 – अखिल भारतीय दलित वर्ग एसोसिएशन की स्थापना । कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना

1926 – ट्रेड यूनियन एक्ट पारित ।

1927 – साइमन कमीशन की नियुक्ति ।

1927- अखिल भारतीय महिला सम्मेलन स्थापना ।

1928 – हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक पार्टी स्थापना, नेहरू रिपोर्ट, साइमन कमीशन भारत आया,
           लाला लाजपतराय की मृत्यु

1929 – लाहौर कांग्रेस अधिवेशन में नेहरू द्वारा पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित । शारदा एक्ट पारित ।

1930 – सविनय अवज्ञा आन्दोलन प्रारम्भ, 26 जनवरी को स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाने आह्वान । लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन ।

1931 – गाँधी इर्विन पैक्ट, द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में गाँधीजी की भागीदारी । भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी ।

1932 – साम्प्रदायिक अधिनिर्णय की घोषणा । पूना समझौता तथा देहरादून में राष्ट्रीय सेना अकादमी की स्थापना । 1933 – प्रस्तावित सुधारों पर श्वेतपत्र जारी, संयुक्त चयन समिति का गठन ।

1934 – कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पटना में स्थापना, सविनय अवज्ञा आन्दोलन वापस बिहार में भूकंप, फैक्टरीज एक्ट लागू, रॉयल इंडियन नेवी की स्थापना ।

1935 – भारत सरकार अधिनियम -1935 पारिता संघीय न्यायालय की स्थापना, प्रान्तीय स्वशासन

1936 – सम्राट जार्ज V को मृत्यु, एडवर्ड VIII पर का राज्यारोहण ।

1937 – नए चुनाव तथा नवीन प्रान्तीय सरकारें

1938 – सुभाष चन्द्रबोस कांग्रेस अध्यक्ष चुने गए

1939 – द्वितीय विश्वयुद्ध आराभ, सुभाष चन्द्र बोस दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष चुने गये तथा बाद में त्यागपत्र दे दिया । 1940 – जिन्ना द्वारा मुस्लिमों के लिये पृथक देश की माँग,
           गाँधीजी का व्यक्तिगत सत्याग्रह विनोबा भावे पहले सत्याग्रहीं बने ।

1941 – सुभाष चन्द्र बोस कलकत्ता से भागकर जर्मनी पहुंचे ।

1942 – “अंग्रेजों भारत छोड़ो ” प्रस्ताव पारित ।

1943 – सुभाष चन्द्र बोस द्वारा स्वतंत्र भारत की सरकार का गठन तथा भारतीय राष्ट्रीय सेना बनायी ।

1944 – असम पर जापानी आक्रमण, आजाद हिन्द फौज मणिपुर के नजदीक पहुँची ।

1945 – आजाद हिन्द फौज पर मुकदमा, लॉर्ड वेवेल की घोषणा ।

1946 कैबिनेट मिशन भारत आया, अंतरिम सरकार का गठन, संविधान सभा की प्रथम बैठक,
       16 अगस्त को मुस्लिम लीग द्वारा ‘ सीधी कार्यवाही दिवस ‘ मनाया गया,
       2 सितंबर को अंतरिम सरकार गठित, नोआखाली एवं टिपरा में 14 अक्टूबर को सांप्रदायिक दंगे,
       25 अक्टूबर को बिहार में दंगे 26 अक्टूबर को मुस्लिम लीग का अंतरिम सरकार में विलय,
        9 दिसंबर को संविधान सभा का प्रथम सत्र ।

1947 – ब्रिटिश प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली द्वारा जून 1948 तक भारत छोड़ने का निर्णय, लॉर्ड माउंटबेटन द्वारा 15 अगस्त, 1947 को सत्ता हस्तान्तरित किया जाना भारत पाक
विभाजन प्रस्ताव
पारित, जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री बने ।