भौतिक उपकरण
1. कैलिडोस्कोप– इसके द्वारा रेखा-गणितीय आकृति भिन्न-भिन्न प्रकार की दिखाई देती है।
2. लाइटिंग कन्डक्टर – यह उपकरण ऊँची इमारतों के ऊपर उनके ऊँचे भागों पर लगा दिया जाता है, जिससे बिजली का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और इमारतें सुरक्षित रहती है।
3. मेगाफोन – वह उपकरण है, जिसके द्वारा ध्वनि को दूर स्थान पर ले जाया जाता है।
4. मैनोमीटर – गैस का दाब ज्ञात करने में इसकी मदद ली जाती है।
5. माइक्रोमीटर – यह एक प्रकार का पैमाना है जिसकी सहायता से मिमी के हजारवें भाग को ज्ञात कर सकते हैं।
6. माइक्रोस्कोप – यह छोटी वस्तुओं को आवर्धित करके बड़ा कर देता है, अतः जिन वस्तुओं को आँखो से नहीं देखा जा सकता, उन्हंे इस उपकरण से देखा जा सकता हैै।
7. माइक्रोटोम – किसी वस्तु को बहुत छोटे – छोटे टुकड़ो में काटने में काम आता है, जिनका कि सूक्ष्म अध्ययन करना होता है।
8. आडोमीटर – पहिये वाली गाड़ी द्वारा चली दूरी नापने के काम आता है।
9. ओसिलोग्राफ – विद्युतीय तथा यांत्रिक कम्पनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण है।
10. पेरिस्कोप – पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला ऐसा उपकरण, जिसकी सहायता से पानी में डूबे हुए को पानी के ऊपर का दृश्य दिखाई पड़ सकता है।
11. पोटेनशियोमीटर – यह विद्युत्- वाहक बलों की तूलना करने में, लघु प्रतिरोधों के मापने में तथा वोल्टमीटर व अमीटर के केलीब्रेसन में काम आता है।
12. पायरोमीटर– दूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
13. फोनोग्राफ- ध्वनि लेखन के काम आने वाले उपकरण को फोनोग्राफ कहते है।
14. फोटामीटर- यह दो स्त्रोतों की प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने में काम आता है।
15. फोटो टेलीग्राफ- यह फोटोग्राफ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचने वाला उपकरण है।
16. अक्यूमुलेटर(Accumulater): इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है, इस विद्युत को आवश्यकता पड़ने पर काम में लिया जा सकता है।
17. एयरोमीटर(Aerometer): इस उपकरण का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने में होता है।
18. अल्टीमीटर(Altimeter): इसका उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊंचाई नापने के लिए किया जाता है।
19. अमीटर(Ammeter): इसका उपयोग विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है।
20. अनिमोमीटर(Anemometer): यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है।
21. ऑडियोमीटर(Audiometer): यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता मापने के काम में आता है।
22. ऑडियोफोन(Audiophone): इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते हैं।
23. बेलिस्टिक गैल्वेनोमीटर(Ballistic Galvanometer): इसका उपयोग लघु धारा (माइक्रो एंपियर) को नापने में करते हैं।
24. बैरोग्राफ(Barograph): इसके द्वारा वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है।
25. बैरोमीटर(Barometer): यह उपकरण वायु दाब मापने के काम में आता है।
26. बाइनोक्यूलर(Binocular): यह उपकरण दूर की वस्तुएं देखने के काम में आता है।
27. कैलीपर्स(Calipers): इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जा सकती है।
28. कैलोरीमीटर(Calorimeter): यह उपकरण तांबे का बना होता है और ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है।
29. कारबुरेटर(Carburetter): इस उपकरण का उपयोग अंत:दहन पेट्रोल इंजनों में होता है। इस यंत्र से पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है।
30. कार्डियोग्राम(Cardiogram): इसके द्वारा हृदय गति की जांच की जाती है। इसको इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम भी कहते हैं।