30 महत्वपूर्ण भौतिक उपकरण

भौतिक उपकरण

1. कैलिडोस्कोप– इसके द्वारा रेखा-गणितीय आकृति भिन्न-भिन्न प्रकार की दिखाई देती है।

2. लाइटिंग कन्डक्टर – यह उपकरण ऊँची इमारतों के ऊपर उनके ऊँचे भागों पर लगा दिया जाता है, जिससे बिजली का कोई प्रभाव नहीं पड़ता और इमारतें सुरक्षित रहती है।

3. मेगाफोन – वह उपकरण है, जिसके द्वारा ध्वनि को दूर स्थान पर ले जाया जाता है।

4. मैनोमीटर – गैस का दाब ज्ञात करने में इसकी मदद ली जाती है।
5. माइक्रोमीटर यह एक प्रकार का पैमाना है जिसकी सहायता से मिमी के हजारवें भाग को ज्ञात कर सकते हैं।

6. माइक्रोस्कोप – यह छोटी वस्तुओं को आवर्धित करके बड़ा कर देता है, अतः जिन वस्तुओं को आँखो से नहीं देखा जा सकता, उन्हंे इस उपकरण से देखा जा सकता हैै।

7. माइक्रोटोम – किसी वस्तु को बहुत छोटे – छोटे टुकड़ो में काटने में काम आता है, जिनका कि सूक्ष्म अध्ययन करना होता है।

8. आडोमीटर – पहिये वाली गाड़ी द्वारा चली दूरी नापने के काम आता है।

9. ओसिलोग्राफ – विद्युतीय तथा यांत्रिक कम्पनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण है।

10. पेरिस्कोप – पनडुब्बियों में उपयोग होने वाला ऐसा उपकरण, जिसकी सहायता से पानी में डूबे हुए को पानी के ऊपर का दृश्य दिखाई पड़ सकता है।

11. पोटेनशियोमीटर – यह विद्युत्- वाहक बलों की तूलना करने में, लघु प्रतिरोधों के मापने में तथा वोल्टमीटर व अमीटर के केलीब्रेसन में काम आता है।

12. पायरोमीटर– दूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।

13. फोनोग्राफ- ध्वनि लेखन के काम आने वाले उपकरण को फोनोग्राफ कहते है।

14. फोटामीटर- यह दो स्त्रोतों की प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने में काम आता है।

15. फोटो टेलीग्राफ- यह फोटोग्राफ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचने वाला उपकरण है।

16. अक्यूमुलेटर(Accumulater): इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है, इस विद्युत को आवश्यकता पड़ने पर काम में लिया जा सकता है।

17. एयरोमीटर(Aerometer): इस उपकरण का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने में होता है।

18. अल्टीमीटर(Altimeter): इसका उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊंचाई नापने के लिए किया जाता है।

19. अमीटर(Ammeter): इसका उपयोग विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है।

20. अनिमोमीटर(Anemometer): यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है।

21. ऑडियोमीटर(Audiometer): यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता मापने के काम में आता है।

22. ऑडियोफोन(Audiophone): इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते हैं।

23. बेलिस्टिक गैल्वेनोमीटर(Ballistic Galvanometer): इसका उपयोग लघु धारा (माइक्रो एंपियर) को नापने में करते हैं।

24. बैरोग्राफ(Barograph): इसके द्वारा वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है।

25. बैरोमीटर(Barometer): यह उपकरण वायु दाब मापने के काम में आता है।

26. बाइनोक्यूलर(Binocular): यह उपकरण दूर की वस्तुएं देखने के काम में आता है।

27. कैलीपर्स(Calipers): इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जा सकती है।

28. कैलोरीमीटर(Calorimeter): यह उपकरण तांबे का बना होता है और ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है।

29. कारबुरेटर(Carburetter): इस उपकरण का उपयोग अंत:दहन पेट्रोल इंजनों में होता है। इस यंत्र से पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है।

30. कार्डियोग्राम(Cardiogram): इसके द्वारा हृदय गति की जांच की जाती है। इसको इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम भी कहते हैं।