Chemistry याद करने के तरीके –
रसायन विज्ञान एक ऐसा विषय है जो बहुत से बच्चो का पसंदीदा विषय होता है,
रसायन विज्ञान एक कठिन विषय है पर अगर आप अच्छे तरीको और ध्यान से Chemistry पढ़ते हैं तो आप आसानी से इस विषय को समझ सकते हैं.
Revision के महत्व से आप भलीभांति परचित है परन्तु शायद आप को पता ना हो कि यदि revision समय पर ना हो तो आप को नुकसान हो सकता है, क्या आप जानते है कि आज जो आप पढेंगें उसका आधा भाग आप कल भूल जायेंगे या कभी-कभी सिर्फ 25 % ही आप को याद रहेगा, इससे बचने के लिये आप को दोहराव का समय निश्चित करना होगा जैसे यदि आज आपने कुछ पढा है तो 24 घंटे के अंदर अवश्य दोहरा लीजिए तथा फिर से 7 दिनों के अंदर तथा दूसरा दोहराव 30 दिनों में फिर यह आपको लम्बे समय तक याद रहेगाा।
दिमाग लगाकर समझना और फिर उसका बार-बार अभ्यास करते रहना ही इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने का मूलमंत्र है। केमेस्ट्री की तैयारी हमेशा लिखकर करने का अभ्यास करें। महज पढ़ने से इस विषय की तैयारी नहीं होती। याद करें और फिर समझकर सवाल को जरूर लिखकर देखें।
एनसीईआरटी के बाहर से एक भी प्रश्न नहीं आता। इसलिए किसी और रेफ्रेंस किताब में पढ़ाई करने से पहले एनसीईआरटी को अच्छे से पढ़ लें।
तैयारी करते समय आपको पेपर का पूरा फॉरमेट पहले अच्छे से पता होना चाहिए ताकि आपको यह बखूबी पता रहे कि आपकी कमी कहां है और आपको किस चैप्टर में कितना समय देना है।
कुछ ऐसे चैप्टर भी हैं जिनमें सीधे तौर पर सवाल पूछे जाते हैं। पॉलीमर, सरफेस केमेस्ट्री, केमेस्ट्री इन एव्री डे लाइफ आदि में से कुछ फिक्स सवाल हैं जो हर बार पूछे जाते हैं।
रसायन विज्ञान के फॉर्मूले याद करने का सबसे बेस्ट तरीका यह है कि रसायन से सम्न्बधित प्रश्नों को हल करने में ज्यादा से ज्यादा सूत्रों का प्रयोग करने की कोशिश करें और समझते हुए प्रश्न को हल करें जब तक वो प्रश्न आपको अच्छी प्रकार से समझ में नही आ जाता तब तक उस प्रश्न को करते रहें.
रसायन विज्ञान को समझकर पढ़ने की कोशिश करें ना कि रट्टा मारने की, रट्टा मारकर पढ़ने से आप कभी भी केमिस्ट्री को नही समझ पाएंगे.
रसायन विज्ञान के विषय में जितने भी सूत्रों का प्रयोग होता है उन सभी की एक लिस्ट बना लें और उन्हें याद करें इससे आपको याद करने में आसानी होगी. प्रतिदिन फॉर्मूले (Formula) याद करें और उनसे सम्न्बधित प्रश्नों को हल करें.