15 महत्वपूर्ण भौतिक उपकरण
अक्यूमुलेटर(Accumulater): इस उपकरण के द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है, इस विद्युत को आवश्यकता पड़ने पर काम में लिया जा सकता है।
एयरोमीटर(Aerometer): इस उपकरण का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने में होता है।
अल्टीमीटर(Altimeter): इसका उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊंचाई नापने के लिए किया जाता है।
अमीटर(Ammeter): इसका उपयोग विद्युत धारा को मापने के लिए किया जाता है।
अनिमोमीटर(Anemometer): यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है।
ऑडियोमीटर(Audiometer): यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता मापने के काम में आता है।
ऑडियोफोन(Audiophone): इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते हैं।
बेलिस्टिक गैल्वेनोमीटर(Ballistic Galvanometer): इसका उपयोग लघु धारा (माइक्रो एंपियर) को नापने में करते हैं।
बैरोग्राफ(Barograph): इसके द्वारा वायुमंडल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है।
बैरोमीटर(Barometer): यह उपकरण वायु दाब मापने के काम में आता है।
बाइनोक्यूलर(Binocular): यह उपकरण दूर की वस्तुएं देखने के काम में आता है।
कैलीपर्स(Calipers): इसके द्वारा बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जा सकती है।
कैलोरीमीटर(Calorimeter): यह उपकरण तांबे का बना होता है और ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है।
कारबुरेटर(Carburetter): इस उपकरण का उपयोग अंत:दहन पेट्रोल इंजनों में होता है। इस यंत्र से पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है।
कार्डियोग्राम(Cardiogram): इसके द्वारा हृदय गति की जांच की जाती है। इसको इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम भी कहते हैं।