Physics Test -1 Physics Test -1 1 / 20 1. वैद्युत क्षेत्र का मात्रक है अथवा वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है- (a) न्यूटन / मीटर (b) कूलॉम / न्यूटन (c) न्यूटन/कूलॉम (d) जूल / न्यूटन 2 / 20 2. एक इलेक्ट्रॉन एक वैद्युत क्षेत्र में क्षेत्र के अभिलम्बवत् प्रवेश करता है , इलेक्ट्रॉन पर गमन पथ होगा- (a) वृत्ताकार (b) दीर्घ वृत्ताकार (c) कुण्डली के आकार का (d) परवलयाकार 3 / 20 3. निम्नलिखित में से कौन - सी राशि व्युत्क्रम वर्ग नियम का पालन नहीं करती है ? (a) बिन्दु आवेश के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता (b) वैद्युत द्विध्रुव के कारण दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता (c) वैद्युत द्विध्रुव के कारण दूरस्थ बिन्दु पर विभव (d) आवेशित गोले के कारण बाहरी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता 4 / 20 4. किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता निम्न में से किसमें r0 के अनुक्रमानुपाती होगी ? (a) बिन्दु आवेश (b) वैद्युत द्विध्रुव (c) आवेश की अनन्त समतल चादर (d) रेखीय आवेशित तार 5 / 20 5. वैद्युत फ्लक्स का मात्रक है (d) वेबर (d) वोल्ट/मी (d) वोल्ट-मी (d) न्यूटन / कूलॉम 6 / 20 6. 8 कूलॉम ऋण आवेश में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है (a) 5 x 1019 (b) 2.5 x 1019 (c) 12.8 x 1019 (d) 1.6 x 1019 7 / 20 7. वैद्युतशीलता का मात्रा है (a) कूलॉम2 / न्यूटन - मी2 (b) न्यूटन - मी2 / कूलॉम2 (c) न्यूटन कूलॉम (d) न्यूटन - वोल्ट / मी2 8 / 20 8. निम्नलिखित में कौन - सा वैद्युत क्षेत्र का मात्रक नहीं है ? (a) न्यूटन कूलॉम-1 (b) वोल्ट - मीटर-1 (c) जूल - कूलॉम-1 (d) जूल - कूलॉम - मीटर-1 9 / 20 9. एक वैद्युत क्षेत्र विक्षेपित कर सकता है (a) एक्स - किरणों को (b) न्यूट्रॉनों को (c) ऐल्फा - कणों को (d) गामा - किरणों को 10 / 20 10.किसी वैद्युतरोधी माध्यम का परावैद्युतांक K हो सकता है : (a) -3 (b) 0 (c) 0.7 (d) 6.0 . 11 / 20 11. वायु में रखे दो धनावेशों के मध्य परावैद्युत पदार्थ रख देने पर इनके बीच प्रतिकर्षण बल का मान : (a) बढ़ जायेगा (b) घट जायेगा (c) वही रहेगा (d) शून्य हो जायेगा 12 / 20 12. दो समान आवेशो Q तथा Q को जोड़ने वाली रेखा के मध्य बिन्दु पर एक आवेश q रख दिया जाता है । यह तीन आवेशों का निकाय सन्तुलन में होगा , यदि q का मान होगा : (a) -Q/2 (b) -Q/4 ( c ) + Q / 4 ( d ) + Q / 2 13 / 20 13. एक प्रोटॉन तथा एक इलेक्ट्रॉन एकसमान वैद्युत क्षेत्र में स्थित हैं : (a) उन पर लगने वाले वैद्युत बल बराबर होंगे (b) बलों के परिमाण बराबर होंगे (c) उनके त्वरण बराबर होंगे (d) उनके त्वरणों के परिमाण बराबर होंगे 14 / 20 14. एक ऐल्फा - कण 15 x 104 न्यूटन / कूलॉम के वैद्युत क्षेत्र में स्थित है । उस पर लगने वाले बल का मान होगा : (a) 4.8 x 10-14 (b) 4.8 x 10-10 (c) 8.4 x 10-14 (d) 8.4 x 10-10 15 / 20 15. वैद्युत द्विध्रुव का आघूर्ण एक वेक्टर होता है जिसकी दिशा होती है : (a) उत्तर से दक्षिण की ओर (b) दक्षिण से उत्तर की ओर (c) धन से ऋण आवेश की ओर (d) ऋण से धन - आवेश की ओर 16 / 20 16. 5 कूलॉम आवेश के दो बराबर तथा विपरीत आवेशों के बीच की 5.0 सेमी दूरी है । इसका वैद्युत द्विध्रुव - आघूर्ण है : (a) 25 x 10-2 कूलॉम - मीटर (b) 5 x 10-2 कूलॉम - मीटर (c) 1.0 कूलॉम - मीटर (d)शून्य 17 / 20 17. 2.0 माइक्रो - कूलॉम के दो बराबर तथा विपरीत आवेशों के बीच की दूरी 3.0 सेमी है । इसका वैद्युत द्विध्रुव - आघूर्ण होगा : (a) 6.0 कूलॉम x मीटर (b) 6.0 x 10-8 कूलॉम x मीटर (c) 12.0 कूलॉम x मीटर (d) 12.0 x 10-8 कूलॉम x मीटर । 18 / 20 18. निम्नलिखित में से कौन - सी राशि व्युत्क्रम - वर्ग नियम का पालन नहीं करती है - (a) एक बिन्दु - आवेश के कारण वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता (b) एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता (c) एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत विभव (d) एक वैद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय स्थिति में दूरस्थ बिन्दु पर वैद्युत विभव 19 / 20 19. +1 µC तथा +4µC के दो आवेश एक - दूसरे से कुछ दूरी पर वायु में स्थित हैं । उन पर लगने वाले बलों का अनुपात है : (a) 1 : 4 (a) 1 : 1 (c) 1 : 1 (d) 1 : 16 20 / 20 20. 3 इलेक्ट्रॉनिक आवेश वाले 0.001 मिलीग्राम द्रव्यमान की एक तेल की बूँद को सन्तुलित करने वाले वैद्युत क्षेत्र का मान होगा : (a) 5.5 x 10-11 वोल्ट / मी (b) 2.04 x 1010 वोल्ट / मी (c) 1.6 x 10-19 वोल्ट / मी (d) 6.1 x 10-11 वोल्ट / मी Your score isThe average score is 60% 0% Restart quiz